उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में एसपीसीए के पदाधिकारियों की बैठक सपंन्न
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज शिमला एसपीसीए के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक ली। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा शिमला शहर तथा जिला के अन्य क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-01-2023
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज शिमला एसपीसीए के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक ली। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा शिमला शहर तथा जिला के अन्य क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन करना आवश्यक है जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के बारे में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है इसलिए शिविरों का आयोजन कर तथा स्थानीय पंचायतों के प्रधानों, उप प्रधानों एवं महिला मंडलों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को विस्तृत जानकारी देना आवश्यक है।
संस्था के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे अपनी हेल्पलाइन को आवश्य बनाएं जिससे लोगों को संस्था के साथ शहर तथा जिला के अन्य क्षेत्रों में जानवरों के इलाज करवाने हेतु हेल्पलाइन द्वारा अवगत करवाया जा सके।
एसपीसीए संस्था जो कई वर्षों से निष्क्रिय चल रही थी इस संस्था में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना आवश्यक है जिससे एसपीसीए द्वारा शिमला तथा अन्य क्षेत्रों में अपने कार्य को सफलता से पूर्ण कर सके। इस उपरांत इंचार्ज राज्य स्तरीय पशु चिकित्सालय शिमला डॉक्टर महेंद्र ठाकुर तथा संस्था की अध्यक्ष शारदा तथा अन्य एसपीसीए के सदस्य उपस्थित थे।