उपायुक्त शिमला ने बचत भवन मैं COTPA 2003 के संदर्भ में अधिकारियों के साथ की बैठक
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बचत भवन मैं COTPA 2003 के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-03-2023
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बचत भवन मैं COTPA 2003 के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है और तंबाकू मुक्त राज्य और युवाओं में तंबाकू रहित रहने के लिए सकारात्मक संदेश देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू एवं सिगरेट की बिक्री विषय है और तंबाकू पदार्थों के खिलाफ चेतावनी संदेश लगाना अनिवार्य है।
उन्होंने अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने का आह्वान किया ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके और संवेदीकरण प्रक्रिया पर बल दिया।
इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पोल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा कवर मौजूद रहे।