उपलब्धि : ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनी शाहपुर की बेटी नेहा शर्मा
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 18-07-2021
शाहपुर की बेटी नेहा शर्मा ने एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। नेहा शर्मा शाहपुर के गांव थंबा की रहने वाली हैं। उनके पिता रिटायर्ड एसआई हैं, जबकि माता गृहिणी हैं।
इनकी आरंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल गोजू और डीएवी स्कूल कांगड़ा से हुई है। उसके बाद उन्होंने कमर्शियल इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग गनोह नूरपुर से नर्सिंग की ट्रेनिंग की है।
नेहा शर्मा फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं नेहा शर्मा सिविल अस्पताल शाहपुर में भी नर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नाम कमाने के जज्बे के साथ वह नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी।
इसी जज्बे के साथ उन्होंने उत्तरी भारत के लिए आयोजित होने वाली नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में तैनाती भी मिल चुकी है।
उनकी इस उपलब्धि से उनके घर में खुशी का माहौल है। रिश्तेदार और अन्य लोग उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। नेहा शर्मा ने भी अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।