हिमाचल में आज से अगले तीन दिन तक 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल में आज से अगले तीन दिन तक 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   18-07-2021

मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में लगातार तीन दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 20 जुलाई तक प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

जबकि 17 और 21 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उच्च पर्वतीय भागों में 19 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 23 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 

विभाग की ओर से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

किन्नौर और लाहौल-स्पीति में किसी तरह का अलर्ट नहीं है। लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है। शनिवार को नाहन में 61, मंडी में 10, बरठीं में आठ, शाहपुर में छह और जोगिंद्रनगर में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। 

हालांकि, दोपहर को बूंदाबांदी हुई।  मौसम केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून प्रदेश में सक्रिय होने जा रहा है। 18 से 20 जुलाई तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं। 

उधर, शनिवार को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 38.2, भुंतर में 33.9, सुंदरनगर में 33.1, बिलासपुर में 32.5, हमीरपुर में 31.8, चंबा में 31.5, कांगड़ा में 31.3, सोलन में 31.0, धर्मशाला में 29.2, नाहन में 27.8, केलांग में 27.3, कल्पा में 25.5 और शिमला में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

शिमला में न्यूनतम तापमान 18.0, सुंदरनगर 23.1, भुंतर 22.0, कल्पा 16.0, धर्मशाला 20.8, ऊना 27.5, नाहन 25.1, केलांग 14.8, पालमपुर 20.5, सोलन 20.7, मनाली 20.2, कांगड़ा 24.3, मंडी 22.0, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 24.2, चंबा 23.1, डलहौजी 17.6 और कुफरी में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।