उपलब्धि : केबीसी के 14वें सीजन में गिरिपार के बिंडला गांव की ममता की एंट्री

केबीसी और हिमाचल, चोली दामन का साथ बन चुका है। आईपीएस मोहिता शर्मा, नन्हा बालक अरुणोदय, चंबा की अंकिता शर्मा जैसे कई प्रतिभागियों ने केबीसी के मंच से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसी बीच केबीसी के 14वें सीजन में गिरिपार क्षेत्र के बिंडला गांव की रहने वाली ममता की एंट्री

उपलब्धि : केबीसी के 14वें सीजन में गिरिपार के बिंडला गांव की ममता की एंट्री

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-12-2022

केबीसी और हिमाचल, चोली दामन का साथ बन चुका है। आईपीएस मोहिता शर्मा, नन्हा बालक अरुणोदय, चंबा की अंकिता शर्मा जैसे कई प्रतिभागियों ने केबीसी के मंच से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसी बीच केबीसी के 14वें सीजन में गिरिपार क्षेत्र के बिंडला गांव की रहने वाली ममता की एंट्री हुई है।

हालांकि ममता देवी को हॉट सीट तक पहुंचने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट तक पहुंच कर ममता जिला सिरमौर (Sirmour) की ऐसी पहली महिला बन गई है, जिन्हें सदी के महानायक के साथ केबीसी के मंच पर जाने का मौका मिला। 

ममता की इस कामयाबी से परिवार फूला नहीं समा रहा। ममता के पति पपेंद्र शर्मा का कहना है कि वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे है कि उन्हें पत्नी की बदौलत सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था। जब अमिताभ बच्चन के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे थे तो एक पल के लिए मानो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वह केबीसी के मंच पर पहुंच चुके हैं।  

दरअसल, ममता देवी करीब पिछले एक साल से सोनी लिव ऐप्प पर जाकर केबीसी के सवालों के जवाब दे रही है। कुछ दिनों पहले पत्नी को एक फोन आता है। जिसमें उनकी केबीसी में सिलेक्शन होने की बात कही जाती है। 

चूंकि ऑनलाइन युग में ठगी का शिकार होने का डर लगा रहता है, लिहाजा दंपति को यह लगा कि कोई फ्रॉड कॉल है। जब बार-बार कॉल आई तो ममता को यह पता चल गया था कि उनका सिलेक्शन केबीसी में हो गया है। लेकिन पति पपेंद्र बात मानने को तैयार ही नहीं थे।

कुछ दिनों तक फोन आने का सिलसिला जारी रहा। माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व इंटरव्यू हुए तो पपेंद्र को भी इस बात का अहसास हो गया था कि यह कोई फ्रॉड कॉल नहीं, बल्कि वाकई में पत्नी ममता का सिलेक्शन केबीसी के लिए हुआ है।

7 दिसंबर को दोनों मायानगरी मुंबई के लिए रवाना हो गए। 7 व 8 तारीख को यहां उनके इंटरव्यू हुए, जहां ममता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट तक पहुंचने में कामयाब हो गई। हालांकि उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका नहीं मिला। 15 दिसंबर को शो एपिसोड नंबर 96 में शो टेलीकास्ट हुआ था। 

गिरीपार बिंडला गांव की रहने वाली ममता एक कुशल गृहणी है। इन दिनों वह अपने पति के साथ चंडीगढ़ में रह रही है। ममता के पति पपेंद्र एक रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनकी दो बेटियां भी है।