उपलब्धि : दक्षिण कोरिया में चल रहीं एशिया पेसिफिक मॉस्टर गेम्स में हिमाचल के खिलाड़ियों ने बटोरा सोना
दक्षिण कोरिया के जियोनबक में चल रहीं एशिया पेसिफिक मॉस्टर गेम्स में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब माजरा के रहने वाले नीरज माहेश्वरी ने 5,000 मीटर की दौड़ में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उधर, जिला कुल्लू की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा के शिक्षक किशन लाल ने एशिया पेसिफिक मॉस्टर गेम्स में बाधा दौड़ में तीसरा स्वर्ण पदक
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 16-05-2023
दक्षिण कोरिया के जियोनबक में चल रहीं एशिया पेसिफिक मॉस्टर गेम्स में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब माजरा के रहने वाले नीरज माहेश्वरी ने 5,000 मीटर की दौड़ में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उधर, जिला कुल्लू की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा के शिक्षक किशन लाल ने एशिया पेसिफिक मॉस्टर गेम्स में बाधा दौड़ में तीसरा स्वर्ण पदक जीता है।
किशन ने भाला फेंक प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक जीता था। दो दिन पहले उन्होंने एशिया मास्टर्स गेम्स में ही डिस्कस थ्रो में पहला स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कई देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। लाहौल-स्पीति जिले के दंदक गांव के रहने वाले किशन लाल ने कर्मभूमि कुल्लू के साथ अपने जिले का भी नाम चमकाया।
वह इस प्रतियोगिता में भाला फेंक के साथ डिस्कस थ्रो , ट्रिपल जंप और बाधा दौड़ में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। किशन लाल वर्तमान में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बजौरा में बतौर शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। खेलों के समापन के बाद कुल्लू लौटने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।
उधर, फतेहपुर उपमंडल के तहत घडोली गांव के डॉ. अश्विनी अवस्थी ने एशिया पेसेफिक मास्टर गेम्स में हैमर थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में उन्हें रजत पदक भी दिया गया है। इस उपलब्धि से उनके गांव व परिजनों में खुशी की लहर है।