अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, तीन घायल

प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं सुंदरनगर उपमंडल के धार गांव में गुरुवार दोपहर बाद एक गाड़ी के सड़क से 600 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने से दो युवकों की मौत व तीन अन्य युवक घायल

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, तीन घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - सुंदरनगर   11-02-2022

प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं सुंदरनगर उपमंडल के धार गांव में गुरुवार दोपहर बाद एक गाड़ी के सड़क से 600 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने से दो युवकों की मौत व तीन अन्य युवक घायल हो गए। 

कार दुर्घटना में बायला गांव के दो युवक की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर और दो को सीएचसी डैहर ले जाया गया। 

वहीं सिविल अस्पताल लाए गए तीन घायल युवकों में से दो की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा शव को लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सुंदरनगर के हराबाग से एक बारात क्षेत्र के ही धार गांव गई थी। 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और बारात में शामिल लोगों ने घायलों को गहरी खाई से सड़क तक पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है। 

मृतकों की शिनाख्त पवन (24) पुत्र मणी राम गांव तत्रिहमी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर और अजय (23) पुत्र मस्तराम निवासी गांव रोपड़ी जड़ोल तहसील सुंदरनगर के तौर पर हुई है। घायलों की शिनाख्त शेरसिंह (26) पुत्र रतन त्रिहीयू डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर, शिवम कुमार (30) पुत्र संतराम निवासी घोरन डाकघर जड़ोल और संदीप कुमार (27) पुत्र रोशन लाल निवासी रोपड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। 

प्रशासन ने मृतकों के परिवार को मौके पर 50-50 हज़ार और घायलों को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई। एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवार को 50-50 हज़ार व घायलों को 10 हज़ार की फौरी राहत प्रदान की गई है। 

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि धार गांव में बारात में शामिल एक गाड़ी के सड़क से 600 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने से दो युवकों की मौत और तीन अन्य घायल हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी छानबीन शुरू कर दी है।