प्रदेश में रिजल्ट न निकलने से खफा जेबीटी प्रशिक्षुओं ने अपनाया अनशन का रास्ता
प्रदेश में चार सालों से कमीशन से रिजल्ट निकालने का इंतजार कर रहे जेबीटी प्रशिक्षुओं का सब्र का बांध अब टूट गया है। सरकार की ओर से खाली आश्वासन ही मिल रहे हैं और ऐसे में अब इन प्रशिक्षुओं ने अनशन का रास्ता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-02-2022
प्रदेश में चार सालों से कमीशन से रिजल्ट निकालने का इंतजार कर रहे जेबीटी प्रशिक्षुओं का सब्र का बांध अब टूट गया है। सरकार की ओर से खाली आश्वासन ही मिल रहे हैं और ऐसे में अब इन प्रशिक्षुओं ने अनशन का रास्ता अपनाया है।
गुरुवार को जेबीटी प्रशिक्षुओं का एक धड़ा प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठ गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस परिणाम को जल्द घोषित कर सभी चयनित प्रशिक्षुओं को नियुक्तियां दी जाएं।
एसोसिएशन में 40 हजार के करीब अभ्यर्थी हो चुके है। इन सभी ने अब सरकार को साफ किया है कि अगर उनकी भर्तियों का प्रोसेस इसी माह से शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएंगा।
जेबीटी के दूसरे धड़े ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओकओवर में मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के बाहर बैठे चंद लोगों द्वारा भूख-हड़ताल की बात को ग़लत ठहराया है।
उन्होंने कहा किभूख हड़ताल सिर्फ कुछ ही लोगों द्वारा की जा रही है और अन्य जेबीटी प्रशिक्षुओं को भी सरकार के खिलाफ भड़काया जा रहा है, संघ कड़ा विरोध करता है।
जेबीटी डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास ओकओवर में प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, महासचिव मोहित ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम को जेबीटी भर्तियों के सिलसिले में ज्ञापन सौंपा।