उमेश ने आंखों से नही हौसले से भरी उड़ान, पास की यूपीएससी परीक्षा......
उमेश लबाना संघ लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा पास करने वाले हिमाचल के पहले दृष्टिबाधित अभ्यर्थी बन गए हैं.....
बबीता शर्मा - नाहन 25-09-2021
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र जिला सिरमौर के नाहन विस् के अंतर्गत कोलर निवासी उमेश लबाना संघ लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा पास करने वाले हिमाचल के पहले दृष्टिबाधित अभ्यर्थी बन गए हैं। उन्होंने अखिल भारतीर स्तर पर 397वां रैंक प्राप्त कर इतिहास रचा है।
बता दें कि वर्तमान में उमेश दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में ब्रेन लिपी के सहारे पीएचडी कर रहे हैं। अपनी कैटेगरी में उमेश ने टाप किया है। उमेश लबाना ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की है।
उमेश लबाना सदैव प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। उमेश जब शिमला से एमए कर रहे थे, तो वह पूरी तरह दृष्टिबाधित होने के बावजूद सारी पढ़ाई लैपटॉप के जरिए करते थे।
साथ ही उन्होंने पहले सेमेस्टर में ही यूजीसी नेट उत्तीर्ण कर लिया था और दूसरे सेमेस्टर में जेआरएफ की कठिन परीक्षा पास कर इतिहास रचाा था।