उर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार
र्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा द्वारा दिए गए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-11-2022
र्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा द्वारा दिए गए।
एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए कारपोरेट मुख्यालय शिमला में ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
वर्ष 2004 से हिमाचल प्रदेश राज्य की नोडल एजेंसी एसजेवीएन ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्युत मंत्रालय, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, राज्य सरकार, राज्य शिक्षा विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ सफलतापूर्वक सहयोग कर रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्त्वावधान में किया गया है।
उन्होंने श्रेणी ‘ए’ (कक्षा 5वीं से 7वीं) और श्रेणी ‘बी’ (कक्षा 8वीं से 10वीं) के अमृत कौर, और अस्मिता को 50000 रुपए का प्रत्येक को प्रथम पुरस्कार, पृथ्वी चंदेल और आनंदी जैन को 30000 रुपए का प्रत्येक को द्वितीय पुरस्कार और वैष्णवी वर्मा और अनन्या नेगी को 20000 रुपए का प्रत्येक को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। दोनों श्रेणियों के लिए प्रत्येक को 7500 रुपए के दस सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
उन्होंने अभियान को सफल बनाने में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के 436 स्कूलों के कुल 1869 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के पहले चरण में भाग लिया।
साल दर साल स्कूलों और विद्यार्थियोंकी भारी सहभागिता ने जमीनी स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा संरक्षण संदेश के व्यापक प्रसार में मदद की है। एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में प्रदर्शित विजेता पेंटिंग्स की सराहना की।