बारिश से प्रभावितों लोगों को मिलेगा मुआवजा : सुखराम
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-07-2021
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है। जिससे कई स्थानों पर जान माल का नुकसान भी हुआ है।
इसको मद्देनजर रखते हुए पांवटा से ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि होने वाली भारी बारिश से हो रहे नुकसान को लेकर सरकार गम्भीर है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर स्थिति पर अपनी नजर रखे हुए है। उनका कहना है कि प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।
सुखराम चोधरी ने कहा कि बारिश के कारण अवरुद्ध होने वाली सड़कों को तुरंत बहाल करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है।
वहीं लोगों की नुकसान की भरपाई भी सुनिश्चित होनी चाहिए। प्रभावितों को उचित मुवायजा सरकार की तरफ से दिया जाएगा ।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बारिश के कारण जहां नुकसान हुआ है। वहीं आगे भी नुकसान की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई है।