ऊर्जा मंत्री नहीं घोषणा मंत्री बन कर रह गए सुखराम चौधरी : अश्वनी शर्मा
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 04-05-2021
मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने विश्राम गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मंत्री और विधायक सुखराम चौधरी को आड़े हाथ ले कर उन पर कड़ा प्रहार किया।
अश्वनी शर्मा का कहना है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पावटा की जनता के लिए कोई विकास कार्य नहीं किए, बल्कि इस महामारी के दौरान भी भाजपा सरकार लोगों को सुविधाएं देने में असमर्थ नजर आ रही है। वहीं उन्होंने कई मुद्दों को उठाया और कहा कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में पिछले कई वर्षों से स्टाफ की कमी है, और ना ही रेडियोलॉजिस्ट है, जिससे कि लोगों को निजी अस्पतालों में भारी दामों पर इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इसी दौरान उन्होंने बताया कि इस महामारी के दौरान एंबुलेंस के ड्राइवरों के लिए ऊर्जा मंत्री पीपीई किट तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं, जो कि बहुत ही आवश्यक है। वहीं उन्होंने तमाम मुद्दों को उठाते हुए कहा कि सड़कों की हालत भी दयनीय हो चुकी है यहां की आम जनता ऊर्जा मंत्री से परेशान हो चुकी है।
वहीं उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की घोषणाओं में 18 प्रतिशत जीएसटी लगनी चाहिए, क्योंकि उर्जा मंत्री केवल घोषणाएं करते हैं और धरातल की स्थिति पर उनके कार्य नजर नहीं आते हैं। वही हाल ही में संपन्न हुए बंगाल चुनाव को लेकर अश्विनी शर्मा ने बताया कि बंगाल की जनता ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों को देखते हुए पूर्ण रूप से भाजपा को नकार दिया है और भाजपा सरकार के मुंह पर तमाचा दिया है।