ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अधिकारियों से बैठक कर ली राय 

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अधिकारियों से बैठक कर ली राय 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  23-05-2021

पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें मेडिकल अधिकारी, पुलिस अधिकारी, ब्लॉक अधिकरी, नगर परिषद के अधिकारीयों के साथ बैठक कर सभी से कोरोना काल में लोगों को दी जा रही व्यवस्थाओं के बारें में जाना गया व सभी से राय ली गई।

समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि क्या क्या सुविधाएं इस समय तक दी जा रही हैं और कहां कहां कमी है। ताकि इसमें और सुधार किया जा सके। जिसको लेकर सभी की राय ली गई।

ताकि आने वाले समय में इसको ओर कन्ट्रोल किया जा सके,उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है और हर एक क्षेत्र के अधिकरी अपना अहम किरदार इस महामारी के दौरान निभा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि पांवटा एक औधोगिक क्षेत्र होने के साथ साथ एक बॉर्डर एरिया है। जिसमें हरियाणा और उतराखंड की सीमाएं साथ लगती हैं। जिसके मद्देनजर व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि महामारी पर कंट्रोल किया जा सके।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि यदि कोई सीरियस मरीज पांवटा में आता है तो उसे नाहन रेफर किया जाता है,ताकि कम से कम कोरोना महामारी से पेशेंट आये।

उन्होंने बताया कि जिस भी कोरोना संक्रमित मरीज की रात्रि के समय मौत होती है। उसके पार्थिव शरीर को तुरंत मोसचुरी में उसे रखा जाए ।

वहीं किसी भी धर्म के कोई संक्रमित मरीज की मौत यदि हो जाती है तो रीति रिवाज के अनुसार ही उसका अंतिम संस्कार होगा। जिसमें नगर परिषद की डियूटी लगा दी गई है।