मास्क पहनने को कहा तो पुलिस कर्मियों से भिड़ गया युवक, एक जवान घायल 

मास्क पहनने को कहा तो पुलिस कर्मियों से भिड़ गया युवक, एक जवान घायल 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   21-04-2020

हिमाचल के चंबा में पुलिस कर्मियों ने मास्क लगाने को कहा तो युवक उनसे भिड़ गया, जिससे एक जवान को चोटें आई हैं। घटना चमेशनी मोहल्ला की है।

पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को दबोचकर सदर पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। 

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार सिटी चौकी पुलिस चंबा के आरक्षी अमित और कुलदीप कुमार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी दे रहे थे। 

जब वे चमेशनी मोहल्ले में पहुंचे तो एक युवक दर्जी की दुकान के बाहर खड़ा था। पुलिस ने युवक से खड़े होने का कारण पूछा और मास्क पहनने के लिए कहा।

इस पर युवक आग बबूला हो गया और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने लगा।

युवक ने पुलिस कर्मियों से मारपीट भी शुरू कर दी। इस दौरान आरक्षी अमित कुमार को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। 

  • उधर, युवक के पिता कामेश्वर वर्मा ने पुलिस द्वारा उनके बेटे पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मिलकर युवक की पिटाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने डीआईजी से की है।