ऊहल पावर प्रोजेक्ट के पेनस्टॉक को बदलवाने के लिए सरकार ने दी मंजूरी

ऊहल पावर प्रोजेक्ट के पेनस्टॉक को बदलवाने के लिए सरकार ने दी मंजूरी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-06-2021

दो हजार करोड़ के ऊहल पावर प्रोजेक्ट के पेनस्टॉक को बदलवाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी हैं। इस पर 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे। प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले पिछले साल पेनस्टॉक में सालिमा प्लेट फट गई थी जिसके चलते यहां उत्पादन शुरू नहीं हो सका।

राज्य बिजली बोर्ड की ऊहल परियोजना पर बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान को प्रेजेंटेशन दी गई। उन्हें बताया गया कि परियोजना इस समय किस हालत में है। क्योंकि पिछले साल प्रोजेक्ट के पेनस्टॉक में सालिमा प्लेट फट गई थी। साथ ही इसकी जांच रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई है।

एसीएस आरडी धीमान को हाल ही में ऊर्जा विभाग कि जिम्मेदारी मिली है, इसके चलते उन्होंने बोर्ड के कार्यों कि समीक्षा की। बोर्ड के दूसरे प्रोजेक्टों को लेकर भी उन्होंंने समीक्षा की।

उन्होंने ने अधिकारियों को प्रोजेक्ट के काम को तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए टेंडर कॉल करने को कह दिया है। ब्यास वैली परियोजना के अधिकारी बुधवार को सचिवालय में पहुंचे थे

जिन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान को इस प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन दी। पैनस्टॉक में सालिमा प्लेट लगाए जाने का लक्ष्य डेढ़ साल तय किया गया हैं। इसके बाद प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरू होगा।

ऊहल परियोजना जोकि 100 मैगावाट से ज्यादा की क्षमता की परियोजना है। तीन साल से सरकार इसे बजट में डाल रही है मगर हर बार कोई ना कोई दिक्कत इसमें आती रही है। ग्लोबल टेंडर करके इस काम को अब आगे बढ़ाया जाएगा जिसकी मंजूरी मिल गई है।