ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर दलाई लामा ने दी बधाई

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन का दौरा करते रहे हैं। सभी क्षेत्रों के लोगों की ओर से दिखाए स्नेह और दोस्ती से गहराई से छुआ हूं

ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर दलाई लामा ने दी बधाई

 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  26-10-2022
 
 
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन का दौरा करते रहे हैं। सभी क्षेत्रों के लोगों की ओर से दिखाए स्नेह और दोस्ती से गहराई से छुआ हूं। देश व लोगों में शांति, एकता व धार्मिक सदभावना को बढ़ावा देना उनका प्रयास रहा है।
 
 
 उनके प्रयासों को हमेशा ही वहां के लोगों से बल मिला है। साथ ही में इस अवसर पर ग्रेट ब्रिटेन के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ , जिन्होंने तिब्बती लोगों की स्वतंत्रता और सम्मान की आकांक्षाओं के लिए उनके निरंतर समर्थन दिया है। 
 
 
दलाई लामा ने कहा कि सभी भारतीयों को ऋषि सुनक पर गर्व है। किसी भारतीय मूल के शख्स ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय है। 
 
 
उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि दुनिया में कहीं भी कोई भी घटना घटती है तो वह दुनिया के दूसरे हिस्से के लोगों को प्रभावित करती है। इसलिए में ब्रिटेन के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और काम करने में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में उन्हें सफलता मिले, इसके लिए शुभकामनाएं और विश्व शांति की कामना करता हूं।