एक से अधिक बार दवाओं के सैंपल फेल होने पर रद्द होगा लाइसेंस : स्वास्थ्य मंत्री 

एक से अधिक बार दवाओं के सैंपल फेल होने पर रद्द होगा लाइसेंस : स्वास्थ्य मंत्री 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  22-05-2023

जिन दवा निर्माताओं की दवाइयों के सैंपल अगर एक से ज्यादा बार फेल होंगे, सरकार उनका लाइसेंस रद्द करेगी। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अभी अमल में लाई जाएगी। 
 
 
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल के बद्दी में निर्मित कुछ औषधियों में मिलावट पाए जाने पर प्रदेश सरकार द्वारा कड़ा संज्ञान लिया है। ऐसे औषध निर्माताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 
 
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी चिकित्सालयों में अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है, ताकि प्रदेशवासियों को अंदर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। 
 
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध दवा निर्माताओं पर हुए कंट्रोल टीम के माध्यम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, जिन औषध निर्माताओं को दवाइयों के सैंपल एक से अधिक बार फेल हो चुके हैं उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।