एक्टिव केस फाईंडिग अभियान के तहत राजगढ़ ब्लॉक में किया जा रहा डोर टू डोर सर्वे

एक्टिव केस फाईंडिग अभियान के तहत राजगढ़ ब्लॉक में किया जा रहा डोर टू डोर सर्वे

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   05 April 20202

राजगढ़ ब्लॉक की 30 पंचायतों में इन दिनों एक्टिव केस फाईंडिग ऑफ कोरोना वायरस बारे सर्वे का कार्य प्रगति पर है। आशा वर्करज और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग व ट्रेवल हिस्ट्री ली जा रही है।

इस कार्य के लिए राजगढ़ ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 161 टीमें गठित की गई है जिसमें कुल 122 तैनात किए गए है। हेल्थ ऐजुकेटर इंदिरा पुंडीर और बाल विकास पर्यवेक्षिका बिमलेश शर्मा ने बताया कि राजगढ़ ब्लॉक में एक्टिव केस फाईंडिग ऑफ कोरोना वायरस के सर्वे का कार्य 3 अप्रैल को आरंभ किया गया है जो कि 9 अप्रैल तक पूर्ण किया जाएगा।

उन्होेने बताया कि सर्वे का कार्य आशा वर्करज के क्षेत्राधिकार पर निर्धारित किया गया है प्रत्येक आशा वर्करज के साथ आंगबाड़ी कार्यकर्ता अथवा स्वास्थ्य सहायिका को तैनात किया गया है और सरकार द्वारा प्रतिदिन 30 परिवारों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ।

उन्होने बताया कि स्वास्थ्य टीमों को विभाग द्वारा मास्क, दस्ताने और सेनेटाईजर उपलब्ध करवाए गए हैं। बता दें कि राजगढ़ ब्लॉक में कुल 11532 परिवार रहते है जिनकी कुल आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक करीब 48993 है।

उन्होने बताया कि गूगल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गया फार्म को आशा वर्करज द्वारा घर घर जाकर पूरी जानकारी के उपरांत अपलोड किेया जा रहा है जिसका सीधा लिंक प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़ा है।

उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए विभाग द्वारा सभी आशा वर्करज को एंड्रॉयड मोबाईल फोन दिए गए है ।

सर्वे के दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र. भरा जा रहा है जिसमें 10 मार्च के उपरांत यदि कोई व्यक्ति बाहर किसी राज्य अथवा विदेश से आया हो और घर से बाहर किसी राज्य व विदेश जाने इत्यादि टेªवल हिस्ट्री बारे जानकारी हासिल की जा रही है ।

इसके अतिरिक्त परिवार में कोई व्यक्ति बुखार व खांसी अथवा शूगर व अन्य बिमारी से पीड़ित हो इस बारे सारी जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी से पीड़ित व्यक्ति का पता लग सके।

उन्होने बताया कि स्वास्थ्य टीमों द्वारा इस अभियान के तहत घर घर जाकर कोरोना वायरस से बचने बारे प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है।