एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों  2015 के बाद नहीं मिला महंगाई भत्ता

हिमाचल प्रदेश परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक नाहन में आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर मंथन किया गया।

एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों  2015 के बाद नहीं मिला महंगाई भत्ता
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   10-12-2021
 
हिमाचल प्रदेश परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक नाहन में आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर मंथन किया गया।

एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कई ऐसी मांगे हैं जो पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी हुई है।
 
मीडिया से बात करते हुए कल्याण मंच के महासचिव हरशरण सिंह ने बताया कि एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मियों को साल 2015 के बाद महंगाई भत्ता नहीं मिल पा रहा है साथी मेडिकल बिलों के भुगतान में भी देरी हो रही है जिसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है उन्होंने इस दिशा में सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
 
 वही एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हड़ताल टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे पीस मील वर्करों के समर्थन में उतर आए है इनका कहना है कि जायज मांगों को लेकर यह कर्मचारी टूल डाउन स्ट्राइक पर है ऐसे में सरकार को चाहिए कि पॉलिसी के अनुसार इनको अनुबंध पर लाया जाए ताकि वह आसानी से अपने परिवार का गुजर-बसर कर सके।