एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 15-07-2020
रोज सुबह करीब साढ़े 9 बजे यह बस बंदला से बिलासपुर के लिए निकलती है। बुधवार को सिहड़ा के पास पहुंचते ही एक मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगी। ड्राइवर ने इसे तुरंत होशियारी से पहाड़ी से बस की टक्कर मार दी।
बस में कुल 40 यात्री सवार थे जो बस के रुकते ही अफरा-तफरी में तुरंत बस से बाहर निकल आए। बिलासपुर जिले की बंगला पंचायत के सिहड़ा के पास एक मोड़ पर एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई।
यात्रियों से भरी अनियंत्रित हुई इस बस को ड्राइवर ने बड़ी ही सूझबूझ से पहाड़ी के साथ टक्कर लगाकर बड़ी रोक दिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में कुल 40 यात्री सवार थे जो बस के रुकते ही अफरा-तफरी में तुरंत बस से बाहर निकल आए।
गनीमत यह रही कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। खैर इसके बाद खाली बस को जैसे तैसे वर्कशॉप तक पहुंचाया गया। जहां अब बस की रिपेयर की जा रही है।
हिमाचल में सीधी चढ़ाई और उसके बाद उतराई में एचआरटीसी बसों की ब्रेक फेल होने की घटनाएं अब तक कई बार हो चुकी हैं।