यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-12-2021
शिमला के ढली स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में अचानक आग लग जाने के कारण अफरातफरी हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस आग पर समय रहते काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ है। समय रहते एचआरटीसी वर्कशॉप में कर्मचारियों ने बैटरी को पहले ही अन्य बसों से दूर कर दिया था और अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दे दी गई।
जिसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया स्टेशन फायर ऑफिसर ने बताया कि इस घटना में अनुमानित 3 लाख की संपत्ति का नुकसान हुया है और समय पर आग पर काबू पाने से करीब 5 करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया।
स्टेशन फायर अधिकारी टेक चन्द चौहान ने कहा कि उन्हें 11बजकर 45 मिनट पर आग की सूचना मिली और तत्काल प्रभाव से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया। घटना में लगभग तीन लाख रुपये के नुकसान होने की संभावना है।