सिरमौर में फोक मीडिया सेे बताई सरकार के चार साल की उपलब्धियां

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, के फोक मीडिया अभियान के तहत आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रवाला व माजरा, रेणुका जी के ग्राम पंचायत भावन कडियाना व सैंज,  पच्छाद के ग्राम पंचायत बाग पशोग व नैनाटिक्कर तथा पांवटा साहिब के जामनी वाला व पातलियों में कलाकारों ने समूह गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुचाई।

सिरमौर में फोक मीडिया सेे बताई सरकार के चार साल की उपलब्धियां
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-12-2021
 
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, के फोक मीडिया अभियान के तहत आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रवाला व माजरा, रेणुका जी के ग्राम पंचायत भावन कडियाना व सैंज,  पच्छाद के ग्राम पंचायत बाग पशोग व नैनाटिक्कर तथा पांवटा साहिब के जामनी वाला व पातलियों में कलाकारों ने समूह गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुचाई।
 
कलाकारों ने लोगों को नाटक के माध्यम से बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है।
 
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वर्ष 2022 के लिए हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसे सभी लोग करवाना सुनिश्चित करें । उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह आदि योजनाओं की जानकारी भी दी।
 
उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित है उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहरा योजना चलाई जा रही है।  जिसके अंतर्गत 3 हजार रुपये प्रतिमाह मदद के रूप में प्रदान किये जाते हैं।
 
इस दौरान कलाकारों ने लोक गीतो व नृत्य द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा मंच संचालक ने कार्यक्रम के दौरान बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं, उपलब्धियां व कार्यक्रमों को लोगो तक पहुचाये।