एचपीयू होस्टलों में रह रहे छात्रों को कर्फ्यू के दौरान होस्टलों में रहने दिया जाए : NSUI

एचपीयू होस्टलों में रह रहे छात्रों को कर्फ्यू के दौरान होस्टलों में रहने दिया जाए : NSUI

होस्टल में रह रहे छात्रों के भोजन की व्यवस्था करेगी NSUI : छत्तर ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   05-05-2021

हिमाचल सरकार द्वारा राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने के चलते एचपीयू होस्टल प्रशासन द्वारा छात्रावासों में रह रहे छात्रों को होस्टल छोड़कर जाने के निर्देश दिए जाने का एनएसयूआई ने विरोध किया है। 

प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा कि ऐसे में छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इस समय जब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो छात्रों का यूनिवर्सिटी से अन्य जिलों व राज्यों में अपने घर की ओर यात्रा करना उनकी जान को रिस्क में डाल सकता है। 

NSUI ने छात्रों को कर्फ्यू के दौरान होस्टलों से न निकले जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन व यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी मांग की। छत्तर ठाकुर ने जानकारी दी कि इस मांग को लेकर डीसी शिमला और एचपीयू के चीफ वार्डन से भी फोन पर बात की गयी है। कर्फ्यू के दौरान होस्टलों में अगर मैस बन्द होने के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन होस्टलों में रह रहे छात्रों को भोजन प्रदान