एंटीबॉडी दवा के इस्तेमाल को मंजूरी, अमेरिका में 24 घंटे में आए कोरोना के 2 लाख नए केस

एंटीबॉडी दवा के इस्तेमाल को मंजूरी, अमेरिका में 24 घंटे में आए कोरोना के 2 लाख नए केस
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  12-11-2020
 
24 घंटों में अमेरिका में 2 लाख 1 हजार 961 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ 55 लाख 9 हजार 184 हो गई है। अमेरिका में इस वक्त 37 लाख 12 हजार 54 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें 19 हजार 374 लोगों की हालत गंभीर है। अमेरिकी प्रशासन लगातार नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की हिदायत दे रहा है।
 
वॉशिंगटन. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस  महामारी की नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 24 घंटों में अमेरिका में 2 लाख 1 हजार 961 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। एक दिन में सामने आने वाले मामलों का ये नया रिकॉर्ड है।
 
इस दौरान 1,535 मरीजों की मौत हुई है। अमेरिका में अब तक कोरोना के 10,238,243 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 2,39,588 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ 55 लाख 9 हजार 184 हो गई है। अमेरिका में इस वक्त 37 लाख 12 हजार 54 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें 19 हजार 374 लोगों की हालत गंभीर है।
 
ट्रंप के आरोपों के बीच कमला हैरिस ने कहा कि जो बाइडन ने चुनाव में स्पष्ट जीत दर्ज की है इस बीच अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को कोविड-19 के खिलाफ सिन्थेटिक एंटीबॉडी से इलाज की आपातकालीन मंजूरी दे दी है। शोधकर्ताओं का कहना है कि बम्लानिविमाब दवा हल्के से मध्यम कोविड-19 के इलाज में प्रभावी साबित हुई। फार्मा कंपनी एली लिल्ली  की दवा ने मरीजों को अस्पताल या इमरजेंसी रूम जाने का खतरा कम कर दिया।