एनआईटी में हुई खूनी झड़प मामले में तीन छात्र निष्कासित , सभी 33 आरोपी अभिभावकों सहित संस्थान में तलब
संस्थान परिसर में आधी रात को जानलेवा हमले के आरोपी छात्रों के खिलाफ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर ने बड़ी कार्रवाई की है। संस्थान ने बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) और अनुशासनात्मक कमेटी की रिपोर्ट के बाद बीटेक प्रथम वर्ष के तीन विद्यार्थियों को एक साल के लिए संस्थान से निष्कासित कर दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 17-04-2023
संस्थान परिसर में आधी रात को जानलेवा हमले के आरोपी छात्रों के खिलाफ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर ने बड़ी कार्रवाई की है। संस्थान ने बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) और अनुशासनात्मक कमेटी की रिपोर्ट के बाद बीटेक प्रथम वर्ष के तीन विद्यार्थियों को एक साल के लिए संस्थान से निष्कासित कर दिया है। 30 अन्य आरोपी छात्रों का एक-एक सेमेस्टर और अनुपूरक परीक्षा में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है। पांच हजार से लेकर 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। चार विद्यार्थियों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है।
जिन विद्यार्थियों को हॉस्टल से निकाला गया है, अगर वे किसी कारणवश हॉस्टल में पाए जाते हैं तो 25 हजार अतिरिक्त जुर्माना वसूला जाएगा। चार विद्यार्थियों को केवल जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया है। सभी आरोपी 33 विद्यार्थियों के अभिभावकों को संस्थान ने 24 अप्रैल को संस्थान में तलब किया है। अभिभावकों के न आने पर इन विद्यार्थियों का संस्थान से पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा।
गौर हो कि 25 मार्च की रात को एनआईटी हमीरपुर में बीटेक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के बीच खूनी झड़प हुई थी। विद्यार्थी एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर, लोहे की रॉड और डंडे से हमला करते पाए गए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी पहुंची, लेकिन संस्थान की ओर से और पीड़ित विद्यार्थियों की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया। विस सत्र होने के चलते सरकार ने भी प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी।
इस पर संस्थान प्रशासन ने बीओजी और अनुशासन कमेटी को जांच के निर्देश दिए थे। इसकी रिपोर्ट आने के बाद अब यह कार्रवाई की गई है। उधर, एनआईटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार प्रो आरएस बांसटू ने यंगवार्ता से बातचीत में कहा कि बीओजी और अनुशासन कमेटी की जांच रिपोर्ट में 33 विद्यार्थी आरोपी पाए गए हैं। जिनके खिलाफ नियमानुसार संस्थान ने कार्रवाई की है।