सोलन महाविद्यालय में डॉ चमन शर्मा की देख-रेख में चित्र कला प्रदर्शनी का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय सोलन के फाईन आर्ट्स विभाग के छात्रों द्वारा विभाग प्रमुख डॉक्टर चमन शर्मा की देख-रेख में चित्र कला प्रदर्शनी का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 26-02-2022
राजकीय महाविद्यालय सोलन के फाईन आर्ट्स विभाग के छात्रों द्वारा विभाग प्रमुख डॉक्टर चमन शर्मा की देख-रेख में चित्र कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीलम कौशिक द्वारा किया गया।
डॉक्टर कोशिक ने छात्रों की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये विद्यार्थी अपनी कला को ही जीविकोपार्जन का माध्यम बनाकर आगे बढ़ा सकते हैं।
उन्होने डॉक्टर चमन की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे प्रशिक्षित छात्र आज देश के विभिन्न भागों में अपनी कला कुशलता की दक्षता का लोहा मनवाकर ख्याति अर्जित कल रहे हैं।
डॉक्टर राजन तनवर, प्रेस सचिव राजकीय महाविद्यालय सोलन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में फाईन आर्ट्स विभाग की तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन 75 चित्रों के माध्यम से किया है।
इन चित्रों में प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य का प्रदर्शन इस भांति किया है मानों प्रकृति दर्शकों को अपनी ओर आकृर्षित करके एक टक लगाकर निहारने को बाध्य कर रही हो।
इन चित्रों में मुख्य रुप से जल रंग, तैल रंग एवं चारकोल रंग का समिश्रण देखते ही बनता है। ये चित्र दर्शकों को इतने लुभा रहें हैं कि वे उचित दाम देकर छात्रों को प्रोत्साहित करके खरीदने के लिए बाध्य भी हो रहे हैं।