एनआईटी हमीरपुर के छात्र की नशे के ओवरडोज से मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धर्मपुर के थडू गांव से 26 अप्रैल को लापता हुए 19 साल के धीरज का शव पुलिस ने गुरुवार को बकरखड्ड से बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 13-05-2022
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धर्मपुर के थडू गांव से 26 अप्रैल को लापता हुए 19 साल के धीरज का शव पुलिस ने गुरुवार को बकरखड्ड से बरामद किया। शव को रस्सी से बांधकर दबाया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्र नशे का आदी है। कुछ दोस्तों के साथ नशा करते वक्त ओवरडोज से उसकी मौत हुई है।
दोस्तों ने शव को बोरी में बांधकर खड्ड में दफना दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
युवक समीरपुर (हमीरपुर) में आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था। 26 अप्रैल से वह गायब था। उसके पिता बलदेव ने पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मोबाइल लोकेशन से पुलिस मामले की तह तक पहुंची।
पुलिस के अनुसार धीरज बाइक लेकर 26 अप्रैल को हमीरपुर स्थित आईटीआई निकला था। रास्ते में पारुल गांव झड़ियार, ढगवानी गांव के युवक विक्रांत तथा जाहू के प्रिंस से मिला। सभी ने खुद को नशे के इंजेक्शन लगाए। रात को धीरज घर नहीं पहुंचा तो पिता ने मोबाइल पर फोन किया।
धीरज के पिता के अनुसार उसने बताया कि वह झड़ियार गांव के पारुल के साथ ठहरा है। धीरज के पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनका लड़का भी नशे का आदी था। पारुल ने उसे जबरदस्ती नशा करवाया तथा उसके बाद नशे की ज्यादा डोज पिलाने के बाद उसकी मौत हो गई।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पारुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अन्य दो युवकों विक्रांत और प्रिंस से पूछताछ की जा रही है। मृतक का बिसरा जांच को भेजा है।