*एनएच 707 पर फिर दरकी पहाड़ी , यातायात बंद

कमरऊ के समीप भारी भूस्खलन, मौके पर लगी है दो जेसीवी मशीन

*एनएच 707 पर फिर दरकी पहाड़ी , यातायात बंद

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब  19-09-2021


NH-707 पर कालीढांग कमरऊ के समीप रात को भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते देर रात से वाहनों की आवाजाही थम गई है। शिलाई साइड से आने वाली व पांवटा से जाने वाली गाड़ियां दोनों और लंबी कतारों में खड़ी हैं। हालांकि सड़क से मलबा हटाने के लिए दो जेसीवी मशीनें लगाई गई हैं।

बताया जा रहा है कि कमरऊ के समीप कालीढांग में बारिश के चलते देर रात भारी भूस्खलन हुआ है। जिस कारण NH 707 बंद हुआ है। माना जा रहा है कि अभी 2 से 3 घण्टे तक ओर रोड खोलने में लग सकते हैं।

गौरतलब हो कि उक्त NH 707 पर रोड विस्तारीकरण का कार्य चला हुआ है। जिसमें चार निजी कंपनियां कार्य करवा रही हैं। इसी बीच NH 707 पर कई जगह भारी भूस्खलन हो चुका हैं।

इस बारे में एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने बताया कि रोड को खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर दो जेसीवी लगवाई गयी हैं। शीघ्र ही रोड सुचारू हो जाएगा।