एनएच पर आल्टो कार बचाने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुई पंजाब रोडवेज की बस , बाल-बाल बचे 20 यात्री 

हिमाचल के कुल्लू स्थित चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नगवाई के पास पंजाब रोडबेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 20 से अधिक यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई है

एनएच पर आल्टो कार बचाने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुई पंजाब रोडवेज की बस , बाल-बाल बचे 20 यात्री 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   29-08-2022
 
हिमाचल के कुल्लू स्थित चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नगवाई के पास पंजाब रोडबेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 20 से अधिक यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई है। हादसा उस समय हुआ जब बस मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। 
 
 
अचानक एक ऑल्टो कार को बचाते हुए बस सड़क से बाहर उतर गई। जानकारी के अनुसार बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें पहुंची हैं। यात्रियों के अनुसार जब बस नगवाई के पास पहुंची तो सामने से एक ऑल्टो कार आ गई। 
 
 
कार को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से बाहर उतरकर नीचे लटक गई। उसके बाद यात्री बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार इस बस में सवार यात्रियों को घटना के बाद दूसरी बसों में अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा है। 
 
 
हादसे की जानकारी औट पुलिस थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।