यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 16-10-2021
जिला सिरमौर उपमंडल एवं शिक्षा खंड शिलाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढ़ाढस में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढ़ाढस राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में स्कूल के 33 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं जिनमें 11 लड़के एवं 22 लड़कियां शामिल है। शिविर की शुरुआत प्रत्येक दिन सुबह प्रभात फेरी से होती है।
तदोपरांत योग, प्राणायाम एवं परेड का अभ्यास करवाया जाता है। प्रोजेक्ट वर्क के तहत शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों के द्वारा गोद लिए हुए गांव कांडों बोहल के संपूर्ण गांव की सफाई की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल एवं पूजा चौहान ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के रिसोर्स पर्सन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के वाणिज्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।
राम भज शर्मा द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, लक्ष्य, प्रतीक चिन्ह , राष्ट्रीय सेवा योजना आदर्श वाक्य , राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम तथा नियमित गतिविधियां एवं स्पेशल शिविर के लिए आने वाली ग्रांट , स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा फिट इंडिया मूवमेंट के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल महिला कार्यक्रम अधिकारी पूजा चौहान शारीरिक शिक्षक दिलीप चौहान वोकेशनल ट्रेनर शशि बाला एवं शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।