एनएसयूआई ने नासिर खान की 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की अर्पित 

एनएसयूआई ने नासिर खान की 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की अर्पित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-08-2020

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शिमला राजीव भवन में स्थित अपने स्टेट ऑफिस में पूर्व छात्र नेता स्वर्गीय नासिर खान को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी विशेष रूप से नासिर खान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर कांग्रेस, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने जानकारी दी कि नासिर खान जिला चम्बा के रहने वाले थे। 

नासिर खान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में के छात्र थे और एनएसयूआई के राज्य महासचिव पद पर नियुक्त थे। बतौर छात्र नेता उन्होंने छात्रहित में कई अहम छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया। 

उनके नेतृत्व में प्रदेश विश्वविद्यालय सहित राज्यभर में एनएसयूआई के बढ़ते जन-आधार से रंजिश खाकर 07 अगस्त 1988 की तारीख को एसएफआई के कुछ गुंडो ने विश्वविद्यालय छात्रावास में घुसकर उन पर जानलेवा हत्यारों से हमला कर दिया। 

इस हमले में बुरी तरह जख्मी नासिर खान को सनोडन हस्पताल ले जाया गया। उनकी नाज़ुक हालात के कारण उन्हें वहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। 11 अगस्त 1988 को उन्होंने पीजीआई में अंतिम सांस ली। 

तभी से लेकर एनएसयूआई हर वर्ष 11अगस्त की तारीख को काला दिवस के रूप में मानती है और एसएफआई जैसे गुंडाराज की राजनीति करने वाले संगठनों के खिलाफ मोर्चा खोला है। 

छत्तर ठाकुर ने कहा कि हिंसा व धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले वामपंथी और दक्षिणपंथी छात्र संगठन छात्रों को भटकाने का काम कर रहें है।

एनएसयूआई धर्म, जाति व लैंगिक भेदभाव को परे रखकर अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए एकता व सच्चे देश प्रेम का संदेश देने का काम देशभर के छात्रों व युवाओं में कर रही है। 

प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में पीसीसी व एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष सहित विधायक आईडी लखनपाल, विधायक लखविंदर राणा, युवा कांग्रेस शिमला शहरी अध्यक्ष वीरेंदर बांशटु, शिमला ग्रामीण के मशोबरा से विक्रम ठाकुर, बसंतपुर से धर्मेंद्र वर्मा, एनएसयूआई प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान, महासचिव बलविन्दर बल्लू, वीनू मैहता,जिला शिमला अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जिला महासचिव निखिल केस्टा, कृतिका शर्मा,  चंदन महाजन मौजूद रहे। 

इस मौके पर प्रदेश संगठन महासचिव ने जानकारी दी कि एनएसयूआई के छात्रों द्वारा चम्बा में भी नासिर खान की कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

नासिर खान की कब्र पर जिला चम्बा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल गनी सहित एनएसयूआई के यासीन बट्ट, साहिल, विकेश, कुर्बान सहित कई छात्र कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। 

उनकी कब्र पर एनएसयूआई के छात्रों ने "नासिर हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल ज़िंदा है" और "नासिर तेरे सपनों को साकार बनाकर छोड़ेंगे, देश के कोने कोने को खुशहाल बनाकर छोड़ेंगे" जैसे नारों का भी उदघोष किया।