एबीवीपी एचपीयू इकाई ने विवि की कार्यकारी परिषद को छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 21 फ़रवरी 2022 को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद को एक ज्ञापन सौम्पा

एबीवीपी एचपीयू इकाई ने विवि की कार्यकारी परिषद को छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   21-02-2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 21 फ़रवरी 2022 को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद को एक ज्ञापन सौंपा | विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि छात्रों से सम्बंधित इन मांगो को प्रशासन जल्द पूरा करे। 

इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने बताया की आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद को एक ज्ञापन सौम्पा | अपनी मांगों को विस्तार से बताते हुए आकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द से जल्द नए हॉस्टलों का निर्माण करना चाहिए | 

उन्होंने कहा कि हम आए दिन देखते हैं कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को हॉस्टल में रहने के लिए कमरा नहीं मिलता है | उन्हें किराये पर कमरा लेकर रहना पड़ता है | वहां पर उन छात्रों का आर्थिक रूप से शोषण हो रहा है | 

अपनी दूसरी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि विवि प्रशासन को ईआरपी प्रणाली में सुधार करना चाहिए | इस प्रणाली को अपनाने के बाद छात्रों को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | ऐसे में छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए प्रशासन को इस प्रणाली में सुधार करना चाहिए |

तीसरी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि 1990 से आगे के छात्रों को MSC की परीक्षा में सुधार एवं 
ग्रेजुएशन के छात्रों को डिग्री पूरा करने का मौका दिया जाना चाहिए |

अपनी चौथी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि प्रशासन 2015 बैच के छात्रों को गोल्डन चांस व जिन छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन में 14 से कम अंक हैं उन्हें दोबारा पुनर्मूल्यांकन का मौका दिया जाए |

उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होगा