एमएसपी लागू नहीं किया गया तो दोबारा शुरू करेंगे आंदोलन : गुरनाम सिंह चढूनी
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का गुरु की नगरी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-12-2021
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का गुरु की नगरी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आंदोलन समाप्त किया गया है। जरूरत पड़ी तो दोबारा शुरू करेंगे।
चढूनी ने कहा कि किसान आंदोलन एमएसपी की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। अपने नवगठित राजनीतिक दल “संयुक्त संघर्ष पार्टी” के गठन का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में गरीबों और किसानों का मुद्दा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
उनका प्रयास है कि गरीबों और किसानों के मुद्दे सदन और सड़क पर एक साथ गूंजने चाहिए। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी गुरुद्वारा पांवटा साहिब में किसानों से जुड़े संघटनो द्वारा सयुंक्त रूप से शहीद किसानों की आत्मिक शांति के लिए रखी गई अरदास में भाग लेने यहां पहुंचे थे।
इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हिमाचल इकाई का गठन कर सरदार तरसेम सिंह सग्गी को प्रधान, सरदार ओमकार सिंह को चेयरमैन और सतविंदर सिंह बिट्टू को युवा विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।