खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से बढ़ता है युवाओं का मनोबल : डीएसपी 

पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस में वेट लिफ्टिंग पावर का कॉम्पटीशन रखा गया ,जिसमें बालक व बालिका वर्ग दोनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।

खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से बढ़ता है युवाओं का मनोबल : डीएसपी 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  27-12-2021

पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस में वेट लिफ्टिंग पावर का कॉम्पटीशन रखा गया ,जिसमें बालक व बालिका वर्ग दोनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इस कार्यक्रम में डीएसपी बीर बहादुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान उन्होंने युवा प्रतिभागियों को सम्बोधन देते हुए कहा कि बॉडी चेम्पियनशिप की प्रतियोगिता का गुरु की नगरी में होना कहीं न कहीं अपने आप मे बड़ी बात है ,नशे के खिलाफ पुलिस ने पांच केस पांवटा में पकड़े हैं,वहीं उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से कोरोना को लड़ाई देश लड़ रहा है।

बावजूद इसके हिमाचल में एक भी नशा ऐसा नही है जो छूटा हो, क्योंकि नशा माफियाओं के खिलाफ अभी तक पुलिस धरपकड़ कर रही है। युवाओ को सन्देश देते हुए उन्होंने कहा की किन प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है वह काबिले तारीफ रहा,व अपने प्रदेश,देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

डीएसपी बीर बहादुर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी,कहा कि यदि इस तरह की प्रतियोगिताएं यहां आयोजित होती है तो कहीं न कहीं युवाओं का मनोबल बढ़ता है। बालिकाओं का शक्ति प्रदर्शन करते हुए तारीफ की व कहा कि  आज लड़कियां किसी से भी कम नही हैं,और आज भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर शक्ति प्रदर्शन किया है।

हिमाचल में स्ट्रांग मैनेजर के खिताब जीतकर पांवटा में 310 भारी वेट उठाने पर सम्मानित किया गया। हरप्रीत सिंह और हैप्पी को आयोजनकर्ता ने सम्मानित किया गया। इस  दौरान दमदार बॉडीबिल्डर तेजेन्द्र सिंह एसएचओ चौहान उत्तराखंड का बेमिसाल उदाहरण दिया।

खिलड़ियों में तरुण भाटिया स्ट्रांग , मनप्रीत, दिनकर पांडे, सतीश भंडारी, प्रद्युम्न राठौर, चिराग गुलेरिया, गुलाटी सीईओ स्ट्रांग में चेम्पियनशिप, हरप्रीत, मुजाइध हुसैन, परविंदर सिंह (पावर लिफ्टिंग में गोल्ड), वहीं इसी क्रम में डीएसपी व एसएचओ ने खिलाड़ियों में अर्जुन गुलाटी, गोल्डी, आशीष, हिमांशु (कार्यक्रम स्पॉन्सर),सहित अन्य कार्यक्रम में उपस्थित लगभग सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 

ओवरऑल डेडलिफ्ट चैंपियन पुरुष और ओवरऑल बेंच प्रेस चैंपियन पुरुष चंबा के देवभूमि जिम के सुभाष कुमार हैं। वहीं ओवरऑल डेडलिफ्ट चैंपियन महिला आरवी फिटनेस पांवटा साहिब की शुभ्रा ठाकुर और ओवरऑल बेंच प्रेस चैंपियन महिला सोलन की फायर हाउस जिम की आरती शर्मा हैं।