ग्राम पंचायत कमरउ के प्रधान ने कई विषयों को लेकर किसानों दिए सुझाव, कहा किसानों की मदद के लिए सदा रहेंगे तत्पर 

ग्राम पंचायत कमरउ के प्रधान ने कई विषयों को लेकर किसानों दिए सुझाव, कहा किसानों की मदद के लिए सदा रहेंगे तत्पर 

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   14-04-2021

ग्राम पंचायत प्रधान कमरउ मोहन ठाकुर ने किसानों को अपनी फसल बेहतर बनाने और अच्छी फसल उगाने के लिए कई महत्वपूर्ण बातों को बताया और कहा कि यदि ग्राम पंचायत कमरों के किसानों को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो वह हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे।

उन्होंने बताया कि हमारा पहाड़ी क्षेत्र बहुत सुंदर है। ये देवी देवताओं की जन्म भूमि है यंहा पर हमारे किसान भाई अपने पूरे प्राण लगाकर खेतों में काम करते है। 

1) गाँव में सिंचाईं व्यवस्था को किस तरह से बढ़ाया जाये जिससे  किसानों भाइयों की आय मे वृद्धि हो।

2)  किसान  अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत कमरऊ में सेब, अदरक, लहसुन, टमाटर, मटर, आलू आदि हर प्रकार की सब्जियां उगा रहा है। इसमे और बेहतर क्या हो सकता है। 

3) खेती बाड़ी को बढ़ावा देने के लिए खेतों की जुताई करने के लिए कौन-कौन सी आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा सकता है।

4) पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

5) वहीं उन्होंने सभी किसानों  से निवेदन किया यदि किसी भी किसान को सिंचाई व्यवस्था या कोई अन्य समस्या आ रही हो तो उसके समाधान  के लिए पंचायत में आकर सम्पर्क करें।

6) जंहा खेतों पर टैंक की जरूरत है वँहा पर किसान भाइयों के लिए सामूहिक टैंक बनाया जाएगा।

7) बीजों की उपलब्धता का भी हम सरकार से अनुरोध करेंगे ताकि किसानों को सस्ते से सस्ता बीज दिला सकें।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान ओर अन्य लोग किसानों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी।