एम्स में कुछ प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कैंटीन कर्मचारी की धुनाई कर किया लहूलुहान 

एम्स में कुछ प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कैंटीन कर्मचारी की धुनाई कर किया लहूलुहान 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    18-09-2021

बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे प्रथम वर्ष के कुछ प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कैंटीन के कर्मचारी की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट में कैंटीन के कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं। 

घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी।

जानकारी के अनुसार साई फरड़ा का नरेश कुमार एम्स की कैंटीन में कर्मचारी है। शुक्रवार देर रात को एम्स के प्रशिक्षुओं ने किसी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौच की। इस दौरान मामला मारपीट तक पहुंच गया। 

बताया जा रहा है कि एम्स के करीब तीस से चालीस प्रशिक्षु चिकित्सक उस समय कैंटीन में थे। उन्होंने कैंटीन कर्मचारी की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

मामला यहां नहीं थमा, तैश में आए प्रशिक्षुओं ने मौके पर खड़ी दो ऑल्टो कारों की भी तोड़फोड़ की है। मारपीट के बाद सुरक्षा कर्मी और अन्य दो लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।

वहीं सदर पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया है। देर रात संपर्क करने पर एसएचओ बिलासुपर सदर भूपेंद्र ने बताया कि पुलिस मौके पर गई है।

पूरा मामला क्या है, लड़ाई क्यों हुई और कैंटीन कर्मचारी को कितनी चोट आई है यह पुलिस पूछताछ और जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करेगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस एम्स में मौके पर थी। वहीं अस्पताल में घायल को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था।