एचपीयू शिमला ने बीटेक द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए शेड्यूल किया जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-09-2021
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी ) ने लेट्रल एंट्री योजना के में बीटेक द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी किया है। इसके लिए 21 सितंबर को संस्थान में काउंसलिंग होगी।
वहीं बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए ओपन राउंड की प्रक्रिया में आवेदन को ऑनलाइन फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसे 20 सितंबर तक भरा जा सकेगा। ओपन राउंड की काउंसलिंग 23 सितंबर 2021 से होगी।
संस्थान के निदेशक प्रो. पीएल शर्मा ने कहा कि लेट्रल एंट्री और ओपन राउंड काउंसलिग से संबंधित जानकारी विवि और संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।
वहीं विवि के फिजिक्स विभाग ने एमएससी के प्रथम वर्ष में प्रवेश काउंसलिंग के बाद प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है।
इन छात्रों को 21 सितंबर तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। वहीं केमिस्ट्री विभाग ने भी एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने वालों की सूची जारी कर दी है।
विवि ने बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के इंप्रूवमेंट की हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। मार्च माह में यह परीक्षाएं हुई थी। परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं।
विवि ने एमबीबीएस और बीडीएस प्रथम प्रोफेशनल अनुपूरक परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित किया है। विश्वविद्यालय में एमए एजूकेशन, इंग्लिश की नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की काउंसलिंग 20 सितंबर को होगी।
एमए आर्केलॉजी एंड एशियंट हिस्ट्री की काउंसलिंग 20 सितंबर को होगी। वहीं बी लिब, और एम लिब कोर्स में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग की तिथि 21 सितंबर तय की है।
पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग और एडल्ट एजूकेशन में प्रवेश के लिए 21 सितंबर को इंग्लिश विभाग में काउंसलिंग होगी।