एसआईटी को कोर्ट की फटकार, एकतरफा कार्रवाई करने के लगे आरोप
पांवटा साहिब के माजरा में सांप्रदायिक दंगों के मामले में पुलिस को एक तरफा कार्रवाई करने पर जिला न्यायालय से फटकार
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 01-06-2022
पांवटा साहिब के माजरा में सांप्रदायिक दंगों के मामले में पुलिस को एक तरफा कार्रवाई करने पर जिला न्यायालय से फटकार पड़ी है। अब पुलिस ने दूसरे पक्ष के आरोपियों के नाम पता बताने के लिए कई नेताओं को फरमान जारी किए हैं।
पांवटा साहिब के माजरा में सांप्रदायिक दंगों को भड़काने मामले में न्यायालय द्वारा एकतरफा कार्रवाई को लेकर पुलिस को फटकार लगाई है। इस मामले में डीएसपी बीर बहादुर की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई है। और लगभग 2 सप्ताह बाद भी पुलिस अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर आंखें बंद किए बैठी है।
सुत्रों की माने तो न्यायालय द्वारा एक तरफा हो रही कार्यवाही पर न केवल नाराजगी जताई गई बल्कि पुलिस अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के नेताओं से आरोपियों की पहचान करवाने और नाम बताने के लिए हुकुमनामें जारी किए हैं।
बता दें कि 17 मई मंगलवार को दो संप्रदायों के बीच धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप लगे सोशल मीडिया पर एक दूसरे के भगवानों पर बेहद घटिया टिप्पणियां की गई दिनभर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई देर शाम पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के एक युवक को धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर गिरफ्तार किया ।
मौके पर एएसपी बबीता राणा मुट्ठी भर पुलिस के साथ डटीं रही और इस सांप्रदायिक घटना को टाल दिया अगले दिन मुस्लिम पक्ष के एक प्रधान और पूर्व बीडीसी को सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए गिरफ्तार किया गया।
आरोप लगे कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए केवल एक ही पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया जबकि मौके पर दोनों और के लोग तलवारें लहरा रहे थे इस मौके पर खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद थी ।फिलहाल एक पक्ष के आरोपी दस रोज़ से सलाखों के पीछे हैं और दूसरे पक्ष पर केवल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
वही अब जब मामला जिला न्यायालय के सामने पहुंचा तो सुत्रों ने बताया कि न्यायालय द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को फटकार लगाई है जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन नेताओं को हुकमनामा जारी किए है जिसमें आरोपियों के नाम पते बताने के लिए गुहार लगाई गई है।
वही इस बारे में एसपी सिरमौर ओपी जमवाल ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष होकर अपना काम कर रही है। मामले की जांच में कुछ लोगों से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।