एसओएस की आठवीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के पंजीकरण की तिथि बढ़ी जानिए........
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-07-2020
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस में अगस्त और सितंबर 2020 में ली जाने वाली मिडिल, मैट्रिक और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया है।
अभ्यर्थी 19 अगस्त तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जो परीक्षार्थी मार्च 2009 या इसके बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड और राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं में फेल हुए हैं।
वे ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट (टीओसी) के लाभ के साथ इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी एनआईटोएस, सीबीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में फेल हुए हैं।
वे भी इस परीक्षा के लिए टीओसी के लाभ के साथ राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन और निर्धारित तिथियों के बाद कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।