एसडीएम संगड़ाह ने मिनि सचिवालय से रवाना की डेमोक्रेसी वेन

मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह मे रविवार को स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी द्वारा डेमोक्रेसी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।‌

एसडीएम संगड़ाह ने मिनि सचिवालय से रवाना की डेमोक्रेसी वेन
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह  28-11-2021
 
मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह मे रविवार को स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी द्वारा डेमोक्रेसी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।‌
 
क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण संबंधी जानकारी देने के लिए रवाना की गई उक्त वेन संगड़ाह से रेड़ली, बाऊनल-काकोग, रेणुकाजी, दादाहु, पनार व कोटला-मोलर आदि पंचायतों तक पहुंची।
 
इस दौरान रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाताओं को भी वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने व पुनर्निरीक्षण संबंधी जानकारी दी गई।‌
 
इलेक्शन कानूनगो सुखदेव शर्मा ने बताया कि, पहली जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं की मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण कार्य आगामी 9 दिसंबर तक चलेगा।