राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स के विजेताओं का सोलन जिला इकाई ने किया सम्मान

 सोलन जिला मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन  की ओर से नौणी यूनिवर्सिटी में आयोजित चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में सोलन जिला के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स के विजेताओं का सोलन जिला इकाई ने किया सम्मान

मेडल व प्रमाणपत्र देकर किया पुरस्कृत 


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  28-11-2021


 सोलन जिला मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन  की ओर से नौणी यूनिवर्सिटी में आयोजित चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में सोलन जिला के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सोलन जिला की टीम ने इस प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

 जिला एसोसिएशन ने सोलन के खिलाड़ियों को यहां के एक निजी होटल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। इस मौके पर मेरिडियन मेडिकेयर के एमडी व समाजसेवी विनोद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि नरेश भाटिया विशेष अतिथि रहे।

मास्टर्स गेम्स के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रेश्वर शर्मा व यशपाल कपूर, संयुक्त सचिव केवलराम, राज्य के टेक्निकल विंग के प्रभारी संतोष कुमार, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मोहनलाल , प्रदेश हॉकी टीम की कन्वीनर शीला कौशल समेत अन्य मौजूद रहे। 

इस मौके पर मुख्यातिथि विनोद गुप्ता ने कहा कि मास्टर्स गेम्स प्रदेश में  तीस वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी इवेंट का सफल आयोजन करने के लिए पूरी कार्यकारिणी बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने में यह उम्दा कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।  इससे पूर्व नरेश भाटिया ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना की । उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इनसे सबक लेकर अपनी एनर्जी को खेल मैदान में लगानी चाहिए। 

मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि एक गेम्स के बाद अगले साल का इंतजार न करें। मास्टर्स गेम्स से जुड़े खिलाड़ी सालभर एक्टिव रहें और समाज के हित में कार्य करते रहें।

उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त नशे की बुराई को समाप्त करने की दिशा में भी कार्य करें और अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तर पर दस गेम्स का आयोजन किया गया।

अगले वर्ष इसमें कुश्ती समेत अन्य गेम्स को भी शामिल किया जाएगा। इस मौके पर मास्टर्स गेम्स के जिला अध्यक्ष हेम कुमार ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया और बताया कि सोलन जिला ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी सोलन जिला का प्रदर्शन और अधिक बेहतर हो इसके लिए वह खिलाड़ियों से संवाद करना चाहते थे। साथ ही जिला में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में कार्य करें। मंच का संचालन जिला महासचिव रजनीश कौशिक ने किया।

कौशिक ने कहा कि आज आयोजित समारोह में 79 खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही जो खिलाड़ी किसी कारणवश नौणी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त नहीं कर सके  उन्हें मेडल भी दिए गए।

इस मौके पर सोलन की 40 प्लस और 60 प्लस हॉकी टीम के अलावा सभी एथलीट खिलाड़ी मौजूद रहे। समारोह में  80 प्लस खिलाड़ी ईश्वर दत्त भी विशेष रूप से मौजूद रहे।