आरडीएक्स एकादश गुलाबगढ़ ने दो रन से जीत दर्ज कर अगले चरण में किया प्रवेश 

बाईकुआं क्रिकेट मैदान में शुरू हुई राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर वाल क्रिकेट प्रतियोगिता

आरडीएक्स एकादश गुलाबगढ़ ने दो रन से जीत दर्ज कर अगले चरण में किया प्रवेश 
बाईकुआं क्रिकेट मैदान में शुरू हुई राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर वाल क्रिकेट प्रतियोगिता

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   28-11-2021

उपमंडल पांवटा साहिब के बाईकुआं क्रिकेट मैदान में आज प्रथम राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर वाल क्रिकेट प्रतियोगिता -2021का शुभारम्भ हो गया है,जिसमें कांग्रेस यूथ लीडर अवनीत सिंह लांबा व इंद्रजीत सिंह मिक्का ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
 
इस दौरान मोहम्मद अरशद ने अवनीत लांबा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पांवटा के बाई कुंआ में आयोजित हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की दर्जनों टीमें भाग ले रही हैं और दर्शकों का हुजूम भी मैदान में रोमांचक क्रिकेट देखने के लिए उमड़ रहा है , तो कहीं न कहीं खिलड़ियों में भी दर्शकों का रहना नई ऊर्जा प्रदान करता है।
 
बात करें शुरुआत से तो पहले रोमांचक मैच में आरडीएक्स एकादश गुलाबगढ़ ने दो रन से जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि क्षेत्र के युवा वर्ग को खेलों में अग्रणी रहना चाहिए, जिससे प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।
 
उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक तौर पर नही अपितु हटकर यदि कभी भी युवाओं को उनकी कहीं भी किसी क्षेत्र में जरूरत होती है तो निश्चित रूप से वह उनके साथ रहेंगे और यदि आने वाले समय मे कांग्रेस की सरकार आती है तो वह युवाओं के लिए बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
 
खिलड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह मिक्का ने कहा कि आज का युवा नशे की गर्त में जा रहा है और इस तरह का खेलों में युवाओं का आगे आना अन्य युवाओं के लिए भी बेहतरीन सन्देश होता है।
 
प्रतियोगिता के संचालक फ्रेंड्स क्लब् पांवटा साहिब के अध्यक्ष मोहमद अरशद व अनिल चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की दर्जनों क्रिकेट टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं और यह युवाओं के लिए आगे जाने के लिए एक मंच दिया है ताकि युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।
 
इसी कड़ी में रोमांचक मैच में आरडीएक्स एकादश गुलबगड ने 2 रन से जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया, तो वहीं प्रथम आरडीएक्स एकादश  गुलाबगढ़ टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाये, जिसमे मोहसिन ने 28 गेंदों में  सर्वाधिक 43 नाबाद पारी में 2 छक्के व 4 चोक्के जड़े, राहुल ने 21 बॉल में तेज पारी में 7 चोक्के की सहायता से 35 रन बनाए। दूसरी तरफ प्रो लाइफ टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए  इस्तकार ने 3 विकेट, सत्ती 2 विकेट लिए।
 
प्रो लाइफ एकादश अमरकोट की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। जिसमें नीरज वर्मा में 20 रन, ललित 16 व रोहित ने 15 रन का स्कोर किया,रकीब 3, अनीश ने दो विकेट लिए। 
 
मैच के अंतिम ओवर में 5 रन की जरूरत थी,लेकिन धारदार गेंदबाजी करते हुए विशाल ने  केवल 2 ही रन देकर अपनी टीम को 2 रनों से जीत दर्ज करवा दी। रविवार को शुरू हुई प्रतियोगिता कार्यक्रम में उप प्रधान पुरूवाल इरफान मलिक, मोहम्मद अरशद, अनिल चौधरी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।