सुरेश कश्यप-राकेश पठानिया की रिपोर्ट निगेटिव, राज्यपाल हुए होम क्वारंटीन

सुरेश कश्यप-राकेश पठानिया की रिपोर्ट निगेटिव, राज्यपाल हुए होम क्वारंटीन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-08-2020

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आने के बाद हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय स्टाफ के साथ खुद ही सात दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस दौरान राज्यपाल किसी से नहीं मिलेंगे। सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

राजभवन स्थित विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम राज्यपाल के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ना तो होम क्वारंटीन होंगे और ना ही कोरोना की जांच करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त सिरमौर के साथ चर्चा करने के बाद उन्हें ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है जो उनके संपर्क में आया और बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला है। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

लेकिन उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर दिया है। वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनकी दोनों बेटियों को भी देर रात डीडीयू में लाया गया है।

मंत्री शुगर की बीमारी से भी पीडि़त है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंत्री का देर रात ईसीजी टेस्ट भी किया। स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री की पत्नी समेत 150 लोगों को सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। छह दिन बाद दूसरा टेस्ट होगा। मंत्री बनने के दौरान प्रदेश के कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उनके संपर्क में आए हैं।

उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मिलने के बाद शांता कुमार ने खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम को सलाह दी है कि कोरोना वायरस को देखते हुए दौरे कम करें और नियमों सख्ती से पालन करें।