दवाओं की होम डिलिवरी वाले वाहन में शराब ले जाते पकड़ा, केस दर्ज

दवाओं की होम डिलिवरी वाले वाहन में शराब ले जाते पकड़ा, केस दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    17-04-2020

हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ में दवाओं की होम डिलीवरी के पास पर एक शख्स की ओर से अवैध रूप से शराब व बीयर पहुंचाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वाहन से अवैध शराब और बीयर भी बरामद की है। 

कोविड-19 को लेकर लोगों को घर-द्वार पर आवश्यक वस्तुओं तथा दवाओं की आपूर्ति करने के लिए पास जारी किए गए हैं, लेकिन कई लोग इसका गलत कामों के लिए प्रयोग कर रहे है। 

पुलिस के अनुसार बरोटीवाला थाना के एएसआई जगतराम की अगुवाई वाली एक टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक कार आई, जिसे जांच के लिए रोका गया। कार पर दवा आपूर्ति वाला स्टीकर व अनुमति लगी थी। 

गाड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें पांच बोतलें अंग्रेजी शराब व 12 बोतलें बीयर की बरामद हुई हैं। पूछने पर चालक ने अपना नाम हरीश बेदी पुत्र दलजीत सिंह निवासी गांव झाड़माजरी तहसील बद्दी बतलाया। 

पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने डीएम के आदेशों की अवहेलना करने और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।