हिमाचल और बाहरी राज्यों में जारी रहेंगी गुड्स ट्रांसपोर्ट सेवाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-04-2020
कोरोना में चलते हिमाचल और बाहरी राज्यों में गुड्स ट्रांसपोर्ट सेवाएं सुचारु रहेंगी। प्रदेश या किसी दूसरे राज्यों में गुड्स व्हीकल को रोका नहीं जा सकता है। यदि किसी का ट्रक रोका जाता है तो मालिक या चालक को व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेज करना होगा।
मौके पर आरटीओ पहुंच जाएगा और ट्रक भिजवाएगा। परिवहन विभाग के पास दो लाख गुड्स ट्रांसपोर्टर पंजीकृत हैं। इनके ट्रक प्रदेश व बाहरी राज्यों में जरूरी सामान लेकर जाते हैं।
हिमाचल में सबसे बड़ी यूनियन बद्दी नालागढ़ में है। हिमाचल और बाहरी राज्यों के ट्रक यूनियन के अध्यक्ष को इस ग्रुप के साथ जोड़ा गया है। ग्रुप में हिमाचल के परिवहन विभाग के कमिश्नर के अलावा अन्य राज्यों के आयुक्त भी जोड़े गए हैं।
हिमाचल परिवहन विभाग निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि जब भी ट्रक चालक को रास्ते में रोका जाता है तो तुरंत एक्शन लिया जाता है। जो ट्रक गुड्स ट्रांसपोर्ट में आते हैं, उन्हें नहीं रोका जा सकता है।
चालक पास लाइसेंस होना जरूरी है। ट्रक में सिर्फ चालक और क्लीनर ही होने चाहिए।