एसडीजी इंडिया-इंडेक्स में हिमाचल को देशभर में दूसरा स्थान

एसडीजी इंडिया-इंडेक्स में हिमाचल को देशभर में दूसरा स्थान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  07-7-2021
 
सतत विकास लक्ष्य नीति आयोग की सलाहकार संयुक्ता समाद्दार ने बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उन्हें एसडीजी इंडिया- इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 का संस्करण भेंट किया।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सतत विकास ( एसडीजी ) लक्ष्यों के अंतर्गत नीति आयोग की ओर से निर्धारित लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
राज्य ने एसडीजी के अंतर्गत कुल मिलाकर 74 अंक हासिल किए हैं और नीति आयोग ने प्रदेश को देशभर में दूसरे स्थान पर आंका है। नीति आयोग ने बेहतर कार्य, आर्थिक विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य, खुशहाली की दिशा तथा असमानता को कम करने में राज्य की उपलब्धियों की सराहना की है।
 
नीति आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से की प्रगति पर नजर रखने के लिए एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड फ्रेमवर्क विकसित किया है। सहकार से समृद्धि के स्वप्न को साकार करने के लिए नए सहकारिता मंत्रालय के गठन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।
 
उन्होंने कहा कि इस मंत्रालय का गठन देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए व्यवसाय में सुगमता के लिए प्रक्रियाओं को कारगर बनाने और बहु-राज्य सहकारी समितियों के विकास को सक्षम बनाने की दिशा में कार्य करेगा।