पर्यटकों की भीड़ पर नजर रखे प्रशासन , सीएम ने डीसी और एसपी को दिए सख्ती बरतने के निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 07-7-2021
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा मैदानी भागों में गर्मी बढ़ने से देशभर के पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया है। पर्यटकों का हिमाचल प्रदेश में स्वागत है, मगर पर्यटक जिस तरह से पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ा रहे हैं, वह चिंता का विषय है। पर्यटकों को एसओपी का पालन करना होगा, नहीं तो सरकार को सख्ती बरतनी होगी।
कुल्लू व शिमला जिला के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को पर्यटन स्थलों पर पुलिस जवान तैनात करने व भीड़ को रेगुलेट करने के आदेश दिए गए हैं। होटलिर्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कोविड एसओपी का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों में उमड़ रही भीड़ से कोरोना संक्रमण दोबारा बेकाबू होने की चिंता जताई है।
बुधवार को मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ रही संख्या व मानसून को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को सभी प्रमुख मार्गों की हालत सुधारने के निर्देश दिए गए हैं,ताकि पर्यटकों को आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।सभी जिलों के प्रशासन को प्रभावशाली मैकेनिज्म विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अगर कहीं कोई मार्ग बारिश या भूस्खलन से बाधित होता है तो उसे तुरंत बहाल करने की उचित व्यवस्था हो और पर्यटकों को इससे संबंधित पल पल की जानकारी मिलती रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस मंडी में लोगों की समस्याएं सुनी।बीते दिनों मनाली में पर्यटकों की भीड़ की फोटो देशभर में खूब वायरल हुई थीं।
मनाली में पर्यटकों की भीड़ और कोविड की तीसरी लहर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे। लोगों ने पर्यटकों से लापरवाही न बरतने की अपील करते हुए आने वाले खतरे से आगाह किया। अब केंद्र सरकार की ओर से पर्यटकों की भीड़ पर टिप्पणी करने के बाद मुख्यमंत्री ने एसपी और डीसी को सख्त निर्देश जारी किए हैं।