ऐतिहासिक चौगान मैदान का सौन्दर्यकरण लगाई जा रही विशेष किस्म की घास : अजमेर सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-08-2020
इन दिनों नाहन नगर परिषद द्वारा ऐतिहासिक चौगान मैदान का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है जिसमे मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत महिलाओं को मिला रोजगार भी मिल रहा है।
ऐतिहासिक मैदान में विशेष किस्म की घास लगाने पर व चारों तरफ से मैदान की सुंदरता बढ़ाने पर शुरुवाती चरण में 2 लाख रूपए की राशि खर्च की जा रही है। इससे एक और जहां ऐतिहासिक चौगान मैदान की सुंदरता बढ़ेगी वहीं महिलाओं को घर द्वार पर रोजगार भी मिल रहा है।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि परिषद द्वारा ऐतिहासिक मैदान की सुंदरता की दिशा में अनेक तरह के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मैदान को समतल कर उसमें विशेष किस्म की घास लगाई जा रही है जो लंबे समय तक मैदान को हरा भरा रखेगी घास लगाने के कार्य में दर्जनों महिलाएं जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहर में करीब 300 जॉब कार्ड जारी किए है जिसके तहत तरह तरह के कार्य करवाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आहवान पर चौहान में जहां ओपन एयर जिम खोला गया है वही एक्यूप्रेशर ट्रैक व एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है उन्होंने कहा कि नगर परिषद का प्रयास है कि ऐतिहासिक चौगान मैदान का उचित तरीके से रखरखाव हो।