ऐतिहासिक रहा है भाजपा सरकार का पौने पांच साल का कार्यकाल : गोविंद सिंह ठाकुर
शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का पौने पांच साल का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा है। इस दौरान अनेक नई योजनाओं को धरातल पर उतारकर प्रत्येक क्षेत्र का विकास और जन-जन का कल्याण सुनिश्चित बनाया
प्रत्येक क्षेत्र का विकास और प्रत्येक जन का कल्याण किया सुनिश्चित
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 16-09-2022
शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का पौने पांच साल का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा है। इस दौरान अनेक नई योजनाओं को धरातल पर उतारकर प्रत्येक क्षेत्र का विकास और जन-जन का कल्याण सुनिश्चित बनाया है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना देश की 50 करोड़ की आबादी के लिये संजीवनी बनकर उभरी है, वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना ने उन सभी परिवारों को सालाना पांच लाख का चिकित्सा छत्र प्रदान किया जो आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं हो पाए।
सहारा योजना गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिये संजीवनी का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना पढे़ लिखे बेरोजगार युवाओं के लिये स्वरोजगार का बड़ा जरिया बनी है। इसमें पुरूष अभ्यर्थियों के लिये 25 प्रतिशत जबकि महिलाओं को 30 से 35 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा के लिये उनका आभार जताया।कुल्लू में इण्डोर स्टेडियम, पार्किंग व मार्केटयार्ड बनाने की घोषणा के लिये भी मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने जिला की सभी विधानसभाओं के लिये खुले मन से विकास की अरबों रुपये की परियोजनाएं इस कार्यकाल में दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब भवन कुल्लू के विस्तार का प्राकल्लन तैयार करने को कहा और तदानुसार धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी। इसी प्रकार भुंतर प्रेस क्लब का प्राक्कलन भी तैयार करने को कहा। इसके लिये शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
कुल्लू के युवा आदित्य गौतम ने मुख्यमंत्री द्वारा कुल्लू जिला के विकास को विशेष तरजीह देने के लिये उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भुभू जोत के निर्माण को लेकर जो प्रयास किये हैं, वह सराहनीय हैं और बहुत जल्द यह परियोजना सिरे चढ़ेगी।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा रोप-वे के निर्माण में रूचि दिखाने के लिये भी उनका धन्यवाद किया है। उन्होंने सुलतानपुर में पार्किंग के निमार्ण की आधारशिला के लिये विशेषतौर पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सुल्तानपुर में पार्किंग की बड़ी समस्या रही है और लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।