ओडिशा में पांच मई से 14 दिन का लॉकडाउन, पत्रकार कोरोना वारियर्स घोषित  

ओडिशा में पांच मई से 14 दिन का लॉकडाउन, पत्रकार कोरोना वारियर्स घोषित  

न्यूज़ एजेंसी - भुवनेश्वर 02-05-2021

देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश में लगातार कोरोना मरीज और कोविड से होने वाली मौतों से बढ़ोतरी से लोगों में खौफ है। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, दवा और ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। रविवार को ओडिशा सरकार ने प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

ओडिशा में 5 मई से 19 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं बंद रहेंगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कामकाजी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित किया है।

सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम डालकर फील्ड में काम कर रहे हैं। फील्ड से पल पल की अपडेट देकर लोगों को जागरूक करने जैसा महान काम कर रहे हैं। वे फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा हैं।